अमसारी के 3 सिलेण्डर चोरो को पुलिस ने पकडा

चोरी की सामग्री के साथ तीन गिरफ्तार युवक

रूद्रप्रयाग। दो इण्डेन गैस के सिलेन्डर, एक परात तथा एक कांस की थाली व नगद धनराशि दो हजार रुपये चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है । तीनों चोर नगर पालिका रूद्रप्रयाग के वार्ड नम्बर एक अमसारी के रहने वाले हैं।

दरअसल बीते 7 अगस्त को वादी हरीश चन्द्र सेमवाल निवासी मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग की तहरीर के आधार पर उनके घर में हुई चोरी की घटना के सम्बन्ध में कोतवाली रुद्रप्रयाग पर मुकदमा पंजीकृत हुआ। घटना के खुलासे को लेकर जांच शुरू हुई।


पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग के निर्देशन व पुलिस कोतवाली रुद्रप्रयाग के स्तर से कोतवाली स्तर पर टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 3 अभियुक्तों को आज गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से इनके द्वारा चोरी की सामग्री की शत-प्रतिशत बरामदगी हुई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

1- गौरव कुमार पुत्र श्री प्रेम भारती निवासी ग्राम अमसारी, कोतवाली रुद्रप्रयाग, जनपद रुद्रप्रयाग।
2- नाम रोहित राज पुत्र श्री गिरीश लाल निवासी ग्राम अमसारी, कोतवाली रुद्रप्रयाग, जनपद रुद्रप्रयाग।
3- विवेक पुत्र श्री अनुसूया लाल निवासी ग्राम अमसारी, कोतवाली रुद्रप्रयाग, जनपद रुद्रप्रयाग।
अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम का विवरण-
1-उपनिरीक्षक श्री दिनेश सिंह सती (विवेचक)
2-आरक्षी धर्मवीर सिंह
3-आरक्षी कुलदीप सिंह

Share