चौथे दिन बुझी पोखरी के जंगल में लगी आग

पोखरी। केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग की नागनाथ रेंज के अंतर्गत पोखरी क्षेत्र में रैसू बीट के जंगल में लगी आग चौथे दिन बुझ गई। आग बुझने पर वन विभाग ने भी अब राहत की सांस ली है।

शुक्रवार को दोपहर दो बजे रैसू बीट के गणवे तोक में आग लग गई थी। कुछ देर बाद आग लखड़ी तोक तक पहुंच गई। चीड़ का जंगल होने के कारण आग ने जंगल के बड़े क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। वन विभाग के कर्मचारी लगातार आग बुझाने का प्रयास करते रहे लेकिन सफलता हासिल नहीं लगी। इसके बाद विभागीय कर्मियों ने फायर लाइन काटकर आग काबू करने का प्रयास किया जिसमें वह सफल रहे। रविवार देर रात तक आग से धधक रहा जंगल सोमवार सुबह शांत हो गया। वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने बताया कि टीम ने विषम परिस्थिति में काम करते हुए आग पर काबू पा लिया है। टीम में उप वनक्षेत्राधिकारी बीरेंद्र सिंह नेगी, वन दरोगा आनंद सिंह रावत, मोहन सिंह बर्त्वाल, वन आरक्षी विपिन झिंक्वाण, दीपक नेगी, सूरज राणा, बिंदी लाल सहित अन्य कर्मी शामिल रहे।

Share