मामूली कहासुनी में पत्नी को पत्थर से वार कर मार डाला, शव को लगाया ठिकाने, बेटा घर पहुंचा तो खुला राज

प्रखंड के छैकुड़ा गांव में झगड़े के बाद पति ने पत्नी की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया। घटना सोमवार की बताई जा रही है। बुधवार को पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी पति की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया।

पुलिस के अनुसार 24 नवंबर की दोपहर को छैकुड़ा गांव के महावीर प्रसाद देवली की अपनी पत्नी दमयंती देवी (51) से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। महावीर ने गुस्से में पत्थर से वार कर पत्नी की हत्या कर दी और रात में ही पत्नी के शव को गांव से आधा किलोमीटर दूर एक गदेरे में पत्थरों से दबाकर घर आ गया।

मंगलवार को मृतका का बड़ा बेटा विनय घर पहुंचा तो पिता से मां के बारे में पूछा तो पता चला कि वह बीते दिन से लापता है। उसने मां की काफी तलाश की पर कुछ पता नहीं चल पाया। उसने रात में पुलिस चौकी नारायणबगड़ में मां के लापता होने की सूचना दी।

Share