नैणी के पास ट्रक पलटा, चालक चोटिल

कर्णप्रयाग। स्टेट हाईवे कर्णप्रयाग-नौटी मार्ग के नैणी के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक को हल्की चोटें आई हैं। ट्रक पलटने पर आधा घंटे तक जाम लगा। बाद में जेसीबी की मदद से ट्रक को किनारे किया गया लेकिन हाईवे बड़े वाहनों के लिए नहीं खुल पाया। ऐसे में भारी वाहनों को कर्णप्रयाग-आदिबदरी-नौटी मार्ग से भेजा गया। मंगलवार को पूर्वाह्न लगभग 11.30 बजे नौटी से कर्णप्रयाग की ओर आ रह एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। पुलिस चौकी नौटी के प्रभारी अवतार सिंह ने बताया कि हादसे में वाहन चालक कुलदीप सिंह चोटिल हो गए। दुर्घटना का कारण ब्रेक नहीं लगना बताया जा रहा है। 

Share