हेलंग-उर्गम सड़क हादसे में दूल्हे के भाई की भी मौत, संख्या हुई तीन

हेलंग-उर्गम सड़क पर बीते बुधवार को हुए वाहन हादसे में एक और युवक की मौत हो गई। वह दूल्हे का भाई था। अब मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है।
बुधवार को सलूड़ से बरात उर्गम गई थी। शाम को बरात लौट रही थी कि तभी हेलंग-उर्गम मार्ग पर पावर हाउस के पास बरातियों को लेकर आ रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में कल्प गंगा किनारे जा गिरा था। हादसे में मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई थी जबकि गंभीर घायल मिलन को सीएचसी ज्योतिर्मठ में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। जिला अस्पताल गोपेश्वर लाते समय चमोली के पास ही मिलन की भी मौत हो गई। इसके साथ ही अब हादसे में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। वहीं पूरण सिंह को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे श्रीनगर के लिए रेफर किया गया जबकि चालक कमलेश निवासी पल्ला को सीएचसी ज्योतिर्मठ में भर्ती किया गया है।
