वन विभाग द्वारा मनाया जा रहा है वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह, मवाणगांव में गोष्ठी

गाँव में गोष्ठी करते वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी

मंजू राणा/केदारखण्ड एक्सप्रेस

रूद्रप्रयाग। वन विभाग रुद्रप्रयाग द्वारा 1 से 7 फरवरी तक वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। विकासखंड जखोली की उत्तरी रेंज द्वारा सिलगढ पट्टी के मवाण गांव में गोष्ठी का आयोजन कर लोगों को वनों की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

उत्तरी रेंज जखोली वन दरोगा कुलदीप थपलियाल, अनुराग अधिकारी, अनूप सिंह रावत द्वारा सिलगढ के मवाण गांव में ग्रामीणों को वनों के प्रति जागरूक किया गया। वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में ग्राम वासियों को वनों में अग्नि से सुरक्षा, वन एवं वन्यजीवों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कोउन्होंने कहा हमारे मानव जीवन में वनों का बहुत महत्व है। जीवन का बहुत बड़ा आधार वन हैं। वन विभाग द्वारा बताया गया कि वनों को आग से बचाने और इसकी रोकथाम में सहयोग करने वाली महिला मंगल दल, युवक मंगल दल, ग्राम पंचायतें व स्वयंसेवी संस्थाओं को पुरस्कृत भी किया जायेगा। कहा कि समाज में अराजक तत्वों के खिलाफ वन अधिनियम के प्रावधानों में कार्यवाही की जाएगी। दोषियों के खिलाफ अर्थदंड एवं सजा दी जाएगी।

वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ग्रामीणों से आगामी फायर सीजन में वनों की सुरक्षा एवं वनाग्नि की घटनाओं पर रोकथाम लगाने की अपील की है। ग्राम प्रधान देवेंद्र भंडारी एवं सरपंच मनोज नेगी ने पूरे गांव की ओर से वन विभाग की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया और भरोसा दिलाया कि वह वन संरक्षण के प्रति पूरी तरह से सजग रहेंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page