बिना पंजीकरण के चल रहे हैं 35 होटल और होमस्टे

पर्यटन विभाग की चेकिंग के दौरान आए सामने, एक माह की दी गई चेतावनी
उत्तरकाशी। जिला पर्यटन विभाग की ओर से उत्तरकाशी से लेकर हर्षिल तक होटलों में पंजीकरण चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 35 होटलों और होमस्टे की ओर से पंजीकरण नहीं करवाया गया था। विभाग की ओर से सभी लोगों को जल्द ही इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कहा गया। साथ ही कहा कि अगर एक माह के भीतर पंजीकरण नहीं किया जाता है तो आगे चालान और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
जिला पर्यटन अधिकारी केके जोशी ने बताया कि डीएम के निर्देश पर जनपद में होटलों सहित होमस्टे में पंजीकरण चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। प्रथम चरण में उत्तरकाशी से हर्षिल के बीच में यह अभियान चलाया जा रहा है। उसके बाद जिले के अन्य क्षेत्रों में यह अभियान चलाया जाएगा। जोशी ने बताया कि पहले चरण के अभियान में करीब 30 प्रतिशत ऐसे होटल और होमस्टे ऐसे पाए गए हैं, जिन्होंने पंजीकरण नहीं करवाया है। इसलिए सभी लोगों को एक माह के भीतर पंजीकरण करवाने के लिए कहा गया है।
