बिजराकोट में भूस्खलन कई परिवार खतरे की जद में, भयभीत हैं ग्रामीण, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

रूद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि विकासखंड के बिजराकोट में लगातार हो रहे भू धंसाव के चलते एक दर्जन आवासीय भवनों को खतरा पैदा हो गया है, जिससे ग्रामीण भयभीत हैं। कई ग्रामीणों ने अपने आवासीय भवन छोड दिये हैं और अन्य जगह शरण ले ली है।

आपको बताते चले बिजराकोट गाँव के गैर नामक तोक के नीचे से लगातार भूस्खलन व भूधंसाव हो रहा है जो आवासीय घरों तक पहुँच गया है। बारिश के समय यह अधिक सक्रिय हो रहा है। ग्रामीण आसमान में चुटकी भर बादलों से भी अब भायभीत होरहे हैं। ग्राम प्रधान नीतू देवी ने कहा कि राजस्व उपनिरीक्षक द्वारा मौका मुआयना तो किया गया लेकिन सरकारी तौर पर ग्रामीणों को कोई राहत नहीं मिल पाई है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को शिकायत की गई है लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।


पीडित भरत सिंह नेगी, जोत सिंह नेगी हरीश सिंह, कुशाल सिंह, त्रिभुवन सिंह नेगी ने कहा कि यहाँ लगातार हो रहे भूस्खलन भूधंसाव से हमें रातभर जागे रहना पड़ता हैं। उन्होंने कहा या तो प्रशासन शीघ्र Perfect की रोकथाम के लिए कोई उपाय करें या फिर सरकार हमें विस्थापन करें।

Share

You cannot copy content of this page