बाबा केदार की डोली के साथ चल रहे श्रद्धालुओं के लिए रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया भण्डारे का आयोजन

Share at

केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज/रुद्रप्रयाग।

आज प्रातःकाल बाबा केदारनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बन्द होने के उपरान्त बाबा की उत्सव डोली ने अपने गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान किया गया है। इस दौरान बाबा की डोली के साथ काफी संख्या में श्रद्धालुगण भी पैदल आये हैं।

इस अवसर पर जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस कई चौकी केदारनाथ में तैनात पुलिस व एसडीआरएफ कार्मिकों द्वारा पुलिस उपाधीक्षक, गुप्तकाशी श्री विमल रावत के पर्यवेक्षण व चौकी प्रभारी केदारनाथ मंजुल रावत के नेतृत्व में भण्डारे का आयोजन कर डोली के साथ आ रहे श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया।

प्रसाद ग्रहण कर बाबा के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालुगणों ने रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार का आभार प्रकट किया गया।आपको बताते चलें कि इस वर्ष 19,61,027 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किये हैं।

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे के निर्देशन में इस बार की केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान आये श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात जिला रुद्रप्रयाग पुलिस, फायर, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, होमगार्ड व पीआरडी जवानों द्वारा बर्फबारी व कड़कती ठंड हो, बरसात हो या फिर किसी भी प्रकार की विपरीत परिस्थिति हो, 24×7 अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहते हुए श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल एवं सुगम बनाया गया।

इस वर्ष की यात्रा के दौरान कई श्रद्धालुओं की मदद के लिये चलाये गये आपरेशन मुस्कान के तहत बिछड़े श्रद्धालुओं को मिलवाया गया, खोये हुए मोबाइल फोन व अन्य जरूरी सामग्री वापस दिलायी गयी। यात्रा के शुरुआती चरण में अत्यधिक ग्लेशियर वाले क्षेत्रों में श्रद्धालुओं को सहारा देकर पार कराया गया।

अत्यधिक बारिश के दिनों में या मार्ग अवरुद्ध होने पर वैकल्पिक मार्गों से श्रद्धालुओं को भिजवाया गया। केदारनाथ धाम यात्रा पर आये श्रद्धालुओं द्वारा जिला रुद्रप्रयाग पुलिस, फायर, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, होमगार्ड व पीआरडी जवानों की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा व आभार प्रकट किया गया।

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने केदारनाथ धाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था में तैनात जिला रुद्रप्रयाग पुलिस, फायर, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, होमगार्ड व पीआरडी जवानों का आभार प्रकट कर बधाई व शुभकामनायें प्रेषित की गयी हैं।

You may have missed