ब्रेकिंग न्यूज़ : कोट के भरत सिंह चौधरी पर भालू ने किया जानलेवा हमला, गम्भीर घायल

रूद्रप्रयाग : पहाड़ में वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन पहाड़ के अलग अलग हिस्सों से जंगली जानवरों के जानलेवा हमलों की खबरों से ऐसा लगता जैसे पहाड़ जंगलराज में तब्दील हो गया है।

अगस्त्यमुनि विकास खंड के रानीगढ पट्टी के कोट गांव में एक व्यक्ति पर भालू ने हमला कर दिया। जान बचाने के लिए व्यक्ति पेड़ पर चढा लेकिन भालू भी पेड़ पर चढ़कर व्यक्ति के पैर गम्भीर घाव कर दिये। व्यक्ति के हल्ला करने बाद मौके पर ग्रामीण पहुंचे जिसके बाद भालू वहाँ से भाग गया। व्यक्ति को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में प्राथमिक उपचार के बाद श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह लगभग 7 बजे ग्राम सभा कोट मल्ला के पानी के फीटर भरत सिंह चौधरी पर जंगली भालू ने हमला कर घायल कर दिया । भरत चौधरी सुबह ग्राम सभा का पानी खोलने लिए गांव से 500 मीटर ऊपर टैंक में जाते हैं। पानी खोलने बाद वापस आते समय अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया अपनी जान बचाने के लिए भालू से लड़ते रहे। इस दौरान वे पेड़ पर भी चढे लेकिन खूंखार भालू पेड़ से उनका पैर नीचे खीचता रहा जिससे उनके पैर पर गम्भीर घाव हो गये। हो हल्ला करते हुए किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई। बाद में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रूद्रप्रयाग ले गये जहाँ प्रथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर श्रीनगर रेफर कर दिया।।

भालू के हमले से पूरे हरियाली क्षेत्र में दहशत फैल गई है। गांव की पूर्व प्रधान अर्चना चमोली ने बताया कि इससे पूर्व गांव में गुलदार ने कई मवेशियों व पालतू कुत्तों को अपना निवाला बना दिया है। जबकि अब भालू के हमले से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है उन्होंने वन विभाग से तत्काल गुलदार वह भालू को पकड़ने की मांग की है।

Share