राइका बसुकेदार में धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय सेवा योजना का 54 स्थापना दिवस

(भानु भट्ट) केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़।

राइका बसुकेदार में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस का 54 स्थापना दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया उक्त मौके पर छात्र छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम किये व क्षेत्र में राष्ट्रीय भवाना का संदेश दिया, उक्त मौके पर मुख्य अतिथि, सुदर्शन भंडारी, विशिष्ट अतिथि भगवत प्रसाद, आमंत्रित अतिथि हरेंद्र सिंह, मोहन सिंह,

कार्यक्रम अध्यक्ष पीं o टी o ए o अध्यक्ष ललित गोस्वामी, शिक्षक मगना नन्द डिमरी, राजीवलोचन भंडारी,वही मच सचालन उदय प्रकाश भट्ट ने कार्यक्रम पर अपनी शेरो सायरी से चार चाँद लगा दिये, N, S, S टीम कैप्टन सुमित ने व उमके सहयोगी, दीर्घायु, अलीसा भट्ट, साक्षी गुसाई, ने पूर्ण सहयोग किया,

Share

You cannot copy content of this page