Big Breking: जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली रजनी भण्डारी को पद से किया गया बर्खास्त

नवीन चन्दोला/ केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज चमोली। चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी की पत्नी रजनी भंडारी को सरकार ने बर्खास्त कर दिया है। उन पर कर्तव्यों का निर्वहन भली-भांति न करने का आरोप लगाया गया है। रजनी भंडारी को बर्खास्त किए जाने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष की जिम्मेदारी उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत को दी गई है। रजनी भंडारी को बर्खास्त किए जाने की पुष्टि पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने की है।

उत्तराखंड सरकार ने इससे पहले रजनी भंडारी को 25 जनवरी 2023 को भी बर्खास्त किया था, तब नैनीताल हाईकोर्ट ने उन्हें बर्खास्त करने के सरकार के आदेश को निरस्त कर दिया था, इसी क्रम में वह बहाल हो गईं थी। साथ ही न्यायालय ने सरकार को पंचायती राज नियमावली का उचित अनुपालन करने के निर्देश जारी किए, हालांकि, अब सरकार ने दोबारा रजनी भंडारी को बर्खास्त कर दिया ।

रजनी भंडारी का प्रकरण-पूर्व ब्लॉक प्रमुख नंदन सिंह बिष्ट की शिकायत पर हुई जांच की सिफारिश के बाद पंचायती राज विभाग की ओर से 25 जनवरी को एक आदेश जारी करके रजनी भंडारी को जिला पंचायत अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था,इसी क्रम में अब दोबारा कार्रवाई की गई,उन पर वर्ष 2012-13 में नंदा राजजात यात्रा मार्ग पर विकास कार्यों संबंधी निविदाओं में गड़बड़ी का आरोप है,आरोप है कि उन्होंने इस दौरान अपने दायित्व का उचित निर्वहन नहीं किया है।

Share

You cannot copy content of this page