मतदान स्थल के दस नम्बर बूथ में गड़बडी की आशंका, पांच बजे से 8.30 बजे पहुंचे स्ट्रांग रूम, कांग्रेस प्रत्याशी ने जताई आशंका
(मनोज कुमार ) केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़।बागेश्वर में चल रहे उपचुनाव में आज मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हो गए हैं, लेकिन स्ट्रांग रूम से सबसे नजदीकी मतदान केंद्र मंडलसेरा विवेकानंद स्कूल में तीन मतदेय स्थल बनाए गए थे, मतदान 5 बजे समाप्त होने के कुछ ही समय बाद दो मतदेय स्थल स्ट्रांग रूम में पहुंच गए ,जबकि दस नम्बर का मतदेय स्थल 8.30 बजे तक भी स्ट्रांग रूम तक नहीं पहुंच पाया।
जिस पर कांग्रेस के कार्यकर्ता सहित कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार मतदान केंद्र पहुंचे उनके द्वारा बात करने पर पीठासीन अधिकारी या कोई भी सक्षम अधिकारी कोई भी बात करने को तैयार नहीं हुवे इस पर कांग्रेस प्रत्याशी बंसत कुमार ने ईवीएम बदलने सहित 10 नम्बर मतदेय स्थल पर गड़बड़ी होने की आशंका जताई है।