ज्योति और लक्ष्मी बनी बैडमिंटन मैच की विजेता

(लोकेन्द्र रावत) गोपेश्वर। राष्ट्रीय खेल दिवस पर मंगलवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में बैडमिंटन मैच का आयोजन किया गया।युगल बालक वर्ग में विजय जोशी एवं मनोज ने रिपुदमन एवं दिनेश को कड़े मुकाबले में हराकर खिताबी मुकाबला जीता। बालिका युगल वर्ग में ज्योति एवं लक्ष्मी विजेता बने जबकि सलोनी और सुची उपविजेता रहीं।

विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए प्राचार्य प्रो. कुलदीप सिंह नेगी ने कहा कि वर्तमान समय में खेलों में अच्छा करियर है। इसलिए इच्छुक छात्रों को मनपसंद खेलों में खूब मेहनत करनी चाहिए।विशिष्ट अतिथि प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी जयबीर रावत ने कहा कि मेजर ध्यानचंद दुनियाभर में खेल के भारतीय राजदूत रहे हैं और उनके जीवन से युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा लेनी चाहिए।इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ नाभेंद्र गुसाईं, डॉ रमाकांत यादव, डॉ अखिलेश कुकरेती, डॉ जगमोहन नेगी, डॉ दीपक दयाल, डॉ राजेंद्र बिष्ट, डॉ सुमित सिंह, नेहरू युवा केंद्र के कमल सिंह, भगत सिंह, नेहा रावत, विक्रम कठैत, यूआर लक्ष्मण सिंह आदि उपस्थिति रहे।

Share

You cannot copy content of this page