बैटमिंटन प्रतियोगिता में कला संकाय ने मारी बाजी

लोकेन्द्र रावत/ गोपेश्वर।

गोपेश्वर महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत बैटमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग और महिला वर्ग में कला संकाय ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि विज्ञान संकाय द्वारा दोनों वर्गों में दूसरा स्थान प्राप्त किया गया। खेल के दौरान छात्र छात्राओं में अत्यधिक उत्साह देखा गया।

खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्राचार्य प्रो. कुलदीप सिंह नेगी ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलों में सक्रिय भागीदारी से छात्र छात्राओं का व्यक्तिव विकास होता है। कार्यक्रम संयोजक क्रीड़ाधिकारी डॉ ललित तिवारी ने कहा कि क्रीड़ा समारोह के अगले चरण में वॉलीबॉल, एथलेटिक्स एवं रस्साकशी प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।

इस अवसर पर प्रो. अमित जायसवाल, डॉ अखिलेश कुकरेती, डॉ नभेंद्र गुसाईं, डॉ हर्षी खंडूरी, डॉ राकेश मिश्रा, डॉ दीपक दयाल, डॉ घनश्याम, डॉ राजेंद्र बिष्ट, डॉ भावना मेहरा, डॉ संध्या रावत, डॉ मनीष मिश्रा, छात्रसंघ अध्यक्ष आयुष गौड़, कोषाध्यक्ष प्रेम सिंह, किसान सिंह आदि उपस्थित रहे।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page