डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग मे छात्र संघ निर्वाचन 2022-23 हेतु अध्यक्ष पद आयुष नेगी,एव मनीष, -2 प्रत्याशी ने नामांकन किया

डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग मे छात्र संघ निर्वाचन 2022-23 हेतु अध्यक्ष पद आयुष नेगी,एव मनीष, -2 प्रत्याशी ने नामांकन किया।उपाध्यक्ष पद पर आयुषराज एंव अरविंद सिंह ने नामांकन किया।सचिव पद पर सौरभ सिंह एंव रितिक ने नामांकन किया।सहसचिव पद पर हिमानी एंव कोषाध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी अमीषा एंव युवराज सिंह,हर्षित तोपाल, ने नामांकन किया। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि (यू आर) पद पर तीन प्रत्याशी ,चन्द्र प्रकाश ,राहुल, अरमान कठैत
नए नामांकन किया ।कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु शाक्षी, खुशी,हिना, प्रत्याशी ने नामांकन किया। अधिकांश पदो पर दो -दो प्रत्याशी ने नामांकन किया है। दिनांक 21/12/2022 को प्रातः 10:30 बजे से 1:00 बजे तक नामांकन वापसी,1::00 से 4:00 बजे तक नामांकन पत्र की जांच एंव 4:30 बजे स्वीकृत प्रत्याशी की अन्तिम सूची जारी की जायेगी। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ भारती सिंघल, एंव मुख्य निर्वाचन अधिकारी डाॅ आर सी भट्ट, डॉ एम एस कण्डारी,डॉ तौफिक अहमद, डॉ इन्द्रेश पाण्डेय, डॉ कविता पाठक, डॉ चन्द्रावती टमटा,डॉ रूपेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ एच सी रतूडी,डॉ वी आर अंन्थवाल, डॉ नेहा तिवारी,डॉ पूनम, डॉ सीमा पोखरियाल, श्रीएस एल मुनियाल, श्री जे एस रावत, डॉ ए एस रावत, डॉ वाई सी नैनवाल, डॉ नेतराम, डॉ रवीन्द्र, डॉ डॉ भरत लाल बैरवाण, डॉ चन्द्रमोहन जंस्वाण डॉ एस सी सत्ती, डॉ जितेन्द्र चौहान, डॉ शालिनी सैनी,सहित समस्त प्राध्यापक एंव कर्मचारी नामांकन कार्य मे उपस्थित थे।

Share

You cannot copy content of this page