जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस चला रही “नशामुक्त उत्तराखंड” के लिए जागरुकता अभियान
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज/रुद्रप्रयाग।
आज दिनांक 20/12/2023 को नशामुक्त उत्तराखण्ड अभियान के तहत श्री तुंगेश्वर राजकीय इण्टर कॉलेज चोपता जनपद रुद्रप्रयाग में प्रभारी एएनटीएफ निरीक्षक मनोज नेगी, प्रभारी साइबर सैल निरीक्षक योगेन्द्र गुसाईं, उ0नि0 यातायात सौकार सिंह द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
उपस्थित विद्यार्थियों को बताया कि किस प्रकार नशा जीवन को प्रभावित करता है। साथ ही यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई तथा सदैव यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया। यातायात निदेशालय के स्तर से प्राप्त टी शर्ट व टोपियां चयनित छात्र छात्राओं को वितरित की गयी।
इस दौरान विद्यालय में प्रधानाचार्य विनोद पंवार, विद्यालय का स्टाफ व 150 छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।