कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस द्वारा मातृ शक्ति के साथ किया गया संवाद

केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज/ रुद्रप्रयाग।

महिला अपराधों पर प्रभावी रोकथाम व महिलाओं को जागरुक करने हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग देवेन्द्र सिंह असवाल, महिला उपनिरीक्षक वन्दना अग्रवाल व महिला हैल्प डेस्क कोतवाली सोनप्रयाग के कार्मिकों द्वारा रामपुर गांव में महिला मंगलदल व अन्य महिलाओं के साथ एक गोष्ठी की गई,

जिसमें उनके साथ रामपुर बाजार में अवैध शराब विक्रय करने व पिलाने के विरुद्ध आगे भी छापेमारी व चेकिंग के सम्बन्ध में चर्चा की गई। सभी को उत्तराखण्ड पुलिस एप व गौरा शक्ति माॅड्यूल, साइबर फ्रॉड एवम महिला सम्बन्धी अपराध व महिला अधिकारों की जानकारी दी गयी।

उपस्थित महिलाओं में से कुछ महिलाओं को सी0एल0जी0 में शामिल किया गया।पुलिस के इस प्रयास का सभी महिलाओं द्वारा प्रंशसा की गई।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page