छात्र-छात्राओं को जागरुक कर रहे पुलिस गुरुजी, पहुंचे मयाली इंटर कॉलेज

(संगीता “सपना” बुटोला) केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़।

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा साइबर अपराध, नशा उन्मूलन एवं महिला सम्बन्धी अपराध सड़क सुरक्षा व यातायात प्रबंधन के सम्बन्ध में वृहद जन जागरुकता अभियान चलाये जाने विषयक दिये गये निर्देशों के क्रम में चौकी प्रभारी जखोली नरेन्द्र सिंह गहलावत द्वारा राजकीय इन्टर कॉलेज मयाली के छात्र-छात्राओं के बीच जाकर उन्हें उत्तराखण्ड पुलिस एप की प्रक्रिया,

साइबर अपराध एवं उनसे बचाव के तरीकों, महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराध, मानव तस्करी, आपातकालीन नम्बर डायल-112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930, सोशल मीडिया के फायदे व दुष्प्रभावों, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति एवं दुष्प्रभाव, सोशल नेटवर्किंग साइट की जानकारी तथा सोशल मीडिया पर बरती जाने वाली सावधानियों, एटीएम/बैंक फ्रॉड, वाहन चालकों एवं आमजन को सड़क सुरक्षा/यातायात नियमों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया।

उनके द्वारा छात्र-छात्राओं को उनके साथ होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध के प्रति जागरुक व सतर्क रहने, अपराध की सूचना तत्काल अपने परिजनों एवं पुलिस को देने हेतु बताया गया। विद्यालय प्रबन्धन ने रुद्रप्रयाग पुलिस के जागरुकता अभियान की सराहना की गयी। वर्तमान समय में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से प्रतिदिवस निरन्तर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page