जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का जन जागरुकता अभियान दूरस्थ गांवों तक भी पहुंच रहा
(संगीता “सपना” बुटोला) केदारखंड एक्सप्रेस।पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जन जागरुकता के अन्तर्गत थाना गुप्तकाशी क्षेत्रांतर्गत ग्राम सांकरी में घरेलू कामकाजी महिलाओं को पुलिस टीम गुप्तकाशी के द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस ऐप की जानकारी दी गई, इस ऐप को डाउनलोड करवाते हुए गौरा शक्ति मॉड्यूल में पंजीकरण कराया गया।
इसके अतिरिक्त बाजार में बस स्टैंड पर वाहन चालकों को उत्तराखण्ड पुलिस ऐप के अंतर्गत ट्रैफिक आइज फीचर की भी जानकारी दी गई। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से निरन्तर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।