डीएलएड प्रशिक्षुओं को सड़क सुरक्षा, यातायात प्रबन्धन के सम्बन्ध में किया गया जागरुक
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज/ रुद्रप्रयाग।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) रतूड़ा, रुद्रप्रयाग के तत्वाधान में आयोजित सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग एवं यातायात प्रबोध कुमार घिल्डियाल द्वारा डीएलएड प्रशिक्षुओं तथा शिक्षकों के बीच पहुंचकर सड़क सुरक्षा, यातायात प्रबन्धन आदि के बारे में जानकारी दी गयी। पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा बताया गया कि सड़क सुरक्षा से तात्पर्य सभी सड़क सुरक्षा उपायों के प्रयोग द्वारा सड़क हादसों की रोक-थाम और बचाव किया जाना है।
हम सभी को वाहन संचालन करते समय या पैदल चलते समय अपनी तथा दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिये। सड़क सुरक्षा एवं यातायात प्रबन्धन के कुछ जरूरी उपाय ये हैं, जैसे कि जिस वाहन को चला रहे हैं उसके बारे में जानकारी, मौसम और सड़क की स्थिति के अनुसार सुरक्षित ढंग से वाहन का संचालन, वाहन लाईटों और हॉर्न का प्रयोग, सीट बेल्ट का पहनना, दोपहिया वाहन में हेलमेट का प्रयोग,वाहन पर लगे मिररों का सही प्रयोग, निर्धारित गति सीमा में ही अपने वाहन को चलाना, मोड़ों पर हार्न का प्रयोग, सड़क पर दूसरे वाहनों से दूरी बना के रखना,
वाहन संचालन के समय अचानक आने वाली दिक्कत की स्थिति को सम्भालने की उचित समझ ताकि स्वयं व दूसरों के जीवन को संकट मे आने से बचाया जा सके। उपस्थित प्रशिक्षुओं तथा शिक्षक गणों से भी आग्रह किया गया कि वे इस सम्बन्ध में अपने विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को इस प्रकार की बुनियादी जानकारी अवश्य दें।