रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह अवधि में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के साथ दी गई विभिन्न जानकारियां
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज/ रुद्रप्रयाग।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे के निर्देशन में सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर चौकी प्रभारी दुर्गाधार सूरज कण्डारी द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज काण्डई, दशज्यूला के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए यातायात के नियमों का पालन करने के सम्बन्ध में जागरुक किया गया , तथा करियर काउंसलिंग की भी जानकारी दी गई, इसके साथ-साथ नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत उपस्थित छात्र-छात्राओं को बताया कि किस प्रकार नशा जीवन को प्रभावित करता है,
इसकी लत ऐसी है कि यह आदमी को खोखला करने के उपरान्त भी उसका पीछा नहीं छोड़ती है इसलिए स्वंय को इससे दूर रखने की आवश्यकता है, छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं साइबर अपराध के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि यह आज के समय में होने वाला सबसे सक्रिय अपराध है,
इसमें किसी होटल बुकिंग के नाम पर हो चाहे हैली बुकिंग या चाहे किसी धमाकेधार ऑफर से सम्बन्धित किसी प्रकार के अज्ञात लिंक को खोलने एवं अज्ञात व्यक्ति को ओटीपी देने से अकाउंट खाली हो जा रहे हैं साथ ही विभिन्न एप्स के माध्यम से लोन दिये जाने, विभिन्न ऑफरों के माध्यम से लॉटरी लगने जैसे कई प्रस्तावों के माध्यम से साइबर ठग लोगों को ठग रहे हैं तथा मेहनत की गाढ़ी कमाई साइबर ठगों के हाथों में चली जा रही है,
इस प्रकार की किसी भी निजी जानकारी को किसी अज्ञात व्यक्तियों से साझा न किये जाने के सम्बन्ध मे जागरुक किया गया, साथ ही साइबर अपराध का शिकार हो जाने की दशा में साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज करने के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।