रुद्रप्रयाग पुलिस ने शराब तस्करी कर रहे 08 नेपालियों को किया गिरफ्तार

संगीता “सपना” बुटोला/ केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज।

थाना ऊखीमठ क्षेत्रान्तर्गत शराब तस्करी कर रहे 04 नेपाली अभियुक्तों, कोतवाली सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत शराब तस्करी कर रहे 03 नेपाली अभियुक्तों व थाना गुप्तकाशी क्षेत्रान्तर्गत शराब तस्करी कर रहे 01 नेपाली अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

अक्सर मेहनतकश माने जाने वाले नेपाली युवक बिन मेहनत के यात्रा की आड़ में नशे का कारोबार कर कमाना चाह रहे हैं मनमाफिक मुनाफा

प्रचलित श्री केदारनाथ यात्रा के दृष्टिगत अवैध शराब की तस्करी, परिवहन, विक्रय करने वालों के विरुद्ध जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों व पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी के प्रभावी पर्यवेक्षण में थाना ऊखीमठ, थाना गुप्तकाशी व कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस ने स्थानीय स्तर पर सूचना तन्त्र विकसित करते हुए चौकिंग के दौरान ऊखीमठ क्षेत्रान्तर्गत चार अलग-अलग प्रकरणों में 04 व्यक्तियों व थाना गुप्तकाशी पुलिस ने एक प्रकरण में 01 व्यक्ति व कोतवाली सोनप्रयाग ने दो प्रकरणों में 03 व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

जिनके विरुद्ध थाना ऊखीमठ, थाना गुप्तकाशी व कोतवाली सोनप्रयाग पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।थाना ऊखीमठ से सम्बन्धित 04 अभियोगों का विवरण केस-1हिकमत बोहरा, पुत्र दत्ते बोहरा, उम्र 22 वर्ष, निवासी दुलुनगर पालिका 09 कापड़ी, खाड़ा, नेपाल। हाल मजदूर गौरीकुण्ड। बरामदगी विवरण – 13 मेकडॉवल्स नम्बर वन व्हिस्की।

केस-2टेक बहादुर शाही, पुत्र धनवीर शाही, निवासी कालीकोट, गांव पालिका जिला,शुभपालिका, नेपाल उम्र 41 वर्ष, हाल मजूदर गौरीकुण्ड। बरामदगी विवरण- 13 मेकडॉवल्स नम्बर वन व्हिस्की।केस-3रतन शाही, पुत्र धनबहादुर शाही, निवासी गांव पालिक महावही, जिला कालीकोट नेपाल। उम्र 27 वर्ष, हाल मजदूर गौरीकुण्ड। बरामदगी विवरण- 13 बोतल मेकडॉवल्स नम्बर वन व्हिस्कीकेस-4प्रकाश थापा,पुत्र दान बहादुर थापा, निवासी चामुण्डा बिन्दा, सैनी, नगरपालिका वार्ड न. 5 दाइलेख, जिला दाइलेख नेपाल। उम्र 21 वर्ष, हाल मजदूर गौरीकुण्ड। बरामदगी विवरण- 13 बोतल मेकडॉवल्स नम्बर वन व्हिस्की।

पुलिस टीम का विवरण अपर उपनिरीक्षक अनिल कुमारआरक्षी धीरेन्द्र सिंहआरक्षी जगदीश कोतवाली सोनप्रयाग से सम्बन्धित 02 अभियोगों का विवरण केस-1रतन शाही, पुत्र पूर्ण बहादुर शाही, निवासी बंजण, जिला चौनपुर राज्य सुन्दर, पश्चिम नेपाल। हाल निवास गौरीकुण्ड, थाना सोनप्रयाग।बरामदगी विवरण- 14 बोतल मेकडॉवल्स नम्बर वन व्हिस्की पुलिस टीम का विवरणआरक्षी संदीप सिंह रि0 आरक्षी आशीष सिंह

केस-2 रमेश ऑली, पुत्र शाहवीर ऑली, निवासी बापूखोला, वार्ड नंबर 11, जिला सलयारण,नेपाल। हॉल गौरीकुण्ड, थाना सोनप्रयाग।समराट सिंह, पुत्र लक्ष्मण सिंह, निवासी ग्राम चितन पालिया, जिला रोलपा, नेपाल। हाल निवास गौरीकुण्ड, थाना सोनप्रयाग।बरामदगी विवरण दोनों के पास से कुल 26 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब मेकडॉवल्स नम्बर वन व्हिस्की

पुलिस टीम का विवरण मुख्य आरक्षी गोविन्द सिंह रावत थाना गुप्तकाशी से सम्बन्धित अभियोग का विवरण 13 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।लोकेश बूडा, पुत्र टीका बहादुर बूडा, निवासी तिलागुफा, जिला जुमला, नेपाल। हाल निवास रामपुर, थाना सोनप्रयाग।पुलिस टीम का विवरण आरक्षी संतोष कुमार आरक्षी कैलाश गोस्वामीअब तक की श्री केदारनाथ धाम यात्रा अवधि में जनपद पुलिस के स्तर से अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 14 अभियोग पंजीकृत कर 19 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए 278 बोतल शराब की बरामदगी की गयी है, जिनका अनुमानित मूल्य ₹ 1,66,800 है। इस सम्बन्ध में जनपद पुलिस की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page