विद्युत विभाग की घोर लापरवाही, एक सप्ताह से घोर अंधकार में ग्रामीण

एक तरफ जंगली जानवरों का भय, दूसरी तरफ पोखरी के कई गाँवों में में एक सप्ताह से विद्युत आपूर्ति ठप्प

पोखरी। इन दिनों पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली भालू और गुलदार के हमलों से जहाँ चारों तरफ भय का माहौल बना हुआ है तो वहीं विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण पोखरी विकासखण्ड के कई ग्रामीण क्षेत्रों में बीते एक सप्ताह से विद्युत आपूर्ति ठप्प पड़ी है। जिससे ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं। ग्राम पंचायत खन्नी के बनखुरी और हरिशंकर गाँवों में पिछले एक सप्ताह से विद्युत आपूर्ति ठप्प पड़ी है।

क्षेत्र पंचायत सदस्य कुलदीप राणा आजाद ने कहा कि उनके क्षेत्र बनखुरी और हरिशंकर क्षेत्र में पिछले एक माह में कई बार भालू दिख गए हैं जिससे लोग जंगल नहीं जा पा रहे हैं, जबकि गुलदार ने दर्जनों कुत्तों को अपना निवाला बना दिया है, जंगली जानवरों के इस आतंक के बीच विद्युत विभाग की ऐसी घोर लापरवाही के कारण शांय ढलते ही इस क्षेत्र में अंधकार छा जाता है जिससे खतरा और अधिक बढ़ जाता है। जबकि स्कूली छात्रों को भी पढ़ाई करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व प्रधान रोशन लाल, ग्रामीण प्रमोद लाल, महेन्द्र लाल, सज्जन, बुद्धिलाल आदि ग्रामीणों ने तत्काल विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।

वहीं विद्युत विभाग के अवर अभियंता धीरेंद्र सिंह भण्डारी से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि वह अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ मौके पर है ट्रांसफार्मर में तकनीकी दिक्कत आ गयी है जिसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है उसके बाद विजली आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी।

Share