जिलाधिकारी द्वारा पत्रकारों की उपेक्षा को लेकर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन में रोष व्याप्त, स्थाई समिति को भेजा पत्र

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन रूद्रप्रयाग के पत्रकार

रूद्रप्रयाग। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार द्वारा जिले में पत्रकारों की उपेक्षा व भेदभावपूर्ण रवैये को लेकर श्रमजीवी पत्रकार संगठन में भारी रोष व्याप्त है। संगठन की आज एक बैठक आहूत हुई जिसमें जिला प्रशासन और प्रेस के बीच बढती खाई और तालमेल न होने को लेकर सूचना विभाग को जिम्मेदार ठहराया गया है।

बैठक में प्रस्ताव पारित करते हुए निर्णय लिया गया कि संगठन की जिला इकाई, प्रदेश व जनपद स्तर पर पत्रकारों की उपेक्षा के प्रतिकार के लिए कार्य करेगी। रुद्रप्रयाग में जिलाधिकारी सौरभ गहरवार द्वारा पत्रकारों के साथ उचित व्यवहार एवं सहयोग नहीं किया जा रहा है इसलिए उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन तथा शासन से जिलाधिकारी को सूचना का महत्व को समझाते हुए वार्ता के लिए अनुरोध किया जाएगा। जिला पत्रकार स्थाई समिति के सदस्य जो कि श्रमजीव पत्रकार यूनियन जनपद रूद्रप्रयाग के सदस्य भी हैं श्री अनुसूया प्रसाद मालासी वह देवेंद्र चमोली के माध्यम से यूनियन की सदस्यों से जिलाधिकारी द्वारा किए जा रहे भेदभाव के विरोध में एक पत्र भेजकर स्थिति को सुधारने का प्रयास किया जाएगा।

बैठक में सदस्यों ने अपने अनुभव के आधार पर विचार व्यक्त किया कि पत्रकारों एवं शासन के बीच प्रभावी समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी सूचना विभाग की है अतः सर्व समिति से प्रस्ताव पारित किया गया कि जिला सूचना कार्यालय को अधिक सक्षम बनाकर इस कमी को दूर किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि संगठन को सशक्त बनाने के लिए सभी सदस्य क्रियता से कार्य करें और बैठक में सक्रिय भागीदारी करते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। श्रमजीव पत्रकार यूनियन के संगठन के चुनाव हेतु मई माह के प्रथम सप्ताह में बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

बैठक में वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाड़ी, श्यामलाल सुन्दरियाल, अनसूया प्रसाद मलासी, देवेंद्र चमोली, बद्री नौटियाल, कुलदीप राणा आजाद, नरेश भट्ट, विनय बहुगुणा, विक्रम कप्रवाण, रविन्द्र कप्रवाण, भूपेंद्र भण्डारी, प्रकाश रावत, सतीश भट्ट, पंकज नेगी आदि उपस्थित थे।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page