पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा किया गया थाना गुप्तकाशी का औचक निरीक्षण

केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज/रुद्रप्रयाग।

आज दिनांक 11 जनवरी 2024 को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डाॅ0 विशाखा अशोक भदाणे द्वारा थाना गुप्तकाशी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। थाना कार्यालय एवं थाना परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों रजिस्टर इत्यादि का निरीक्षण किया गया, अभिलेख अद्यावधिक पाये गये।

सीसीटीएनएस सहित ऑनलाइन पोर्टलों की जानकरी ली गयी। ऑनलाइन होने वाले कार्यों को समय से सम्पादित किये जाने के निर्देश दिए गए।थाना भोजनालय एवं बैरकों का निरीक्षण किया गया। भोजनालय व बैरकों का रख रखाव सही पाया गया। आगामी यात्राकाल से पूर्व थाना परिसर का सौन्दर्यीकरण करने हेतु थाना प्रभारी गुप्तकाशी को निर्देशित किया गया।

थाना गुप्तकाशी से सम्बन्धित अपराध रजिस्टरों का निरीक्षण करने पर थाने से सम्बन्धित वांछित अपराधियों की धर पकड़ हेतु टीमें रवाना किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उपस्थित पुलिस कार्मिकों का सम्मेलन लिया गया, किसी की कोई समस्या नहीं पायी गयी। सभी कार्मिकों को ईमानदारी मेहनत एवं लगन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किये जाने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विमल रावत, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स हर्षवर्द्धनी सुमन, प्रभारी निरीक्षक थाना गुप्तकाशी अजय कुमार जाटव, चौकी प्रभारी फाटा विजय शैलानी, उपनिरीक्षक राखी बिष्ट सहित थाना गुप्तकाशी का स्टाफ मौजूद रहा।

Share

You cannot copy content of this page