उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु आवेदन पत्र किए गए आमंत्रित

जिला उद्योग केंद्र द्वारा तीन साप्ताहिक उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु तकनीकी व पंजीकृत संस्थाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक पंजीकृत संस्थाएं अपना आवेदन उद्योग केंद्र भटवाड़ीसैण में जमा कर सकते हैं।
महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र महेश प्रकाश ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि जिला उद्योग केंद्र द्वारा तीन साप्ताहिक उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए तकनीकी/पंजीकृत संस्थाओं से बाईलौज सहित आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इच्छुक संस्थाएं एक सप्ताह अंतर्गत अपना आवेदन जिला उद्योग केंद्र कार्यालय भटवाड़ीसैण में जमा कर सकते हैं। बताया कि अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

Share

You cannot copy content of this page