जनपद में 29 अप्रैल को आयोजित होगा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेन्टिशिप मेला

इच्छुक अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप पर आवश्यक विवरण उपलब्ध कराने की अपील आगामी 29 अप्रैल को जनपद में *प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेन्टिशिप मेला* का आयोजन किया जाएगा। मेले के सफल आयोजन हेतु श्रम विभाग, सिडकुल, उद्योग व सेवायोजन विभाग सहित सार्वजनिक उपक्रमों को आईटीआई, पॉलिटेक्निक तथा समस्त स्कूलों व महाविद्यालयों आदि से आपसी समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के समस्त जनपदों में *प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेन्टिशिप मेला* आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में आगामी 29 अप्रैल को जनपद रुद्रप्रयाग में *प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेन्टिशिप मेला* आयोजित किया जाना है। उन्होंने बताया कि सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों सहित आईटीआई, पॉलिटेक्निक, स्कूलों व महाविद्यालयों से आयोजित होने वाले मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थी का निर्धारित प्रारूप पर आवश्यक विवरण उपलब्ध कराने की अपील की गई है।

Share

You cannot copy content of this page