जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में कुल 25 समस्याएं दर्ज

11 शिकायतों का मौके पर ही किया गया निराकरण

प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लें अधिकारी: जिलाधिकारी

  जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं को लेकर फरियादियों ने शिकायत दर्ज की। कुल 25 समस्याएं दर्ज होने के बाद 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। साथ ही शेष समस्याओं के निराकरण हेतकु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत भटवाड़ी के सुनील सिंह ने वृद्धाआश्रम खोलने विषयक जानकारी से अवगत कराने की मांग की। ग्राम पंचायत ललूड़ी की निवर्तमान प्रधान/प्रशासक शीला भंडारी ने गांव में अनुसूचित जाति बस्ती की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया, मरोड़ा गांव के भगत सिंह नेगी ने रेलवे विस्थापित मरोड़ा गांव को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखने तथा बरसिर की निवर्तमान प्रधान/प्रशासक कविता देवी ने बोसा बरसिर पेयजल योजना पर कमियों की शिकायत दर्ज की। भणगा निवासी राजेश्वर प्रसाद ने आवास विहीन होने की समस्या के चलते तथा नवासू गांव के जीत लाल ने विकलांग कोटे से आवास उपलब्ध कराने की मांग की। मरोड़ा के निवर्तमान प्रधान/प्रशासक नारायणकोटी के अखिलेश ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन किया था लेकिन बैंक द्वारा उनकी फाइल को जानबूझकर लंबित रखा हुआ है। प्रधान/प्रशासक ग्राम पंचायत मरोड़ा ने मरोड़ा, मवांणा रेल विकास निगम की धनराशि से स्ट्रीट सौर लाइट उपलब्ध कराने विषयक मांग रखी। चाका गांव के विजयपाल सिंह ने विगत 10 दिनों से उनके घर पर पेयजल आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद होने की समस्या से अवगत कराया। इस तरह उक्त आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में कुल 25 समस्याएं दर्ज की गई जिनमें 11 का मौके पर ही निस्तारण किया गया जबकि अन्य शिकायतों को निराकरण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि जन संवाद कार्यक्रम में जो भी शिकायतें व समस्याएं दर्ज हो रही हैं उनका निराकरण त्वरित गति से करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी दशा में कोई विलंब न किया जाए। शिकायतों पर की गई कार्यवाही की जानकारी जिला कार्यालय एवं संबंधित शिकायतकर्ता को अनिवार्य रूप से अवगत करवाया जाए।
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज समस्याओं की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि एल-1 पर कुल 97 जबकि एल-2 पर 25 समस्याएं निस्तारण हेतु लंबित हैं। जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं को निस्तारण हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने 20 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति में विभिन्न विभागों को दिए गए लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
  इस दौरान प्रभागीय वनाधिकारी कल्याणी, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उप जिलाधिकारी जखोली भगत सिंह फोनिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राम प्रकाश, जिला शिकायत निवारण केंद्र के सहायक विनोद कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Share

You cannot copy content of this page