जंगल में घास लेने गई युवती का पैर फिसने से गहरी खाई गिरी, गम्भीर घायल
भानु भट्ट/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
रूद्रप्रयाग। ऊखीमठ विकास खण्ड के दूरस्थ गोंडार गाँव की घास लेने जंगल गई युवती का चट्टान में पैर फिसले से गहरी खाई में गिरी जिससे वह गम्भीर घायल हो गई। घायल को एयर लिफ्ट कर एम्स अस्पताल पहुँचया।
जानकारी के मुताबिक उखीमठ ब्लॉक के गौंडार गाँव की 21 वर्षीय प्रीति पुत्री बलबीर सिंह आज सुबह जब पशु चारा लेने जंगल गई थी तो अचानक चट्टान से पैर फिसलने से वह गहरी खाई में जा गिरी, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद ग्रामीणा के सहयोग से उसे रांसी के हैलीपैड पहुंचाया गया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने जिला अधिकारी रुद्रप्रयाग से संपर्क साधने के उपरान्त युवती को एयरलिफ्ट करके एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया। जहां युवती का उपचार चल रहा है।