राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरोडा में विधायक भरत चौधरी ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण


शिक्षा के क्षेत्र में कार्य मेरी शीर्ष प्राथमिकता- भरत चौधरी
नवरात्रि के अवसर पर विधायक ने किया विद्यालय में कन्या पूजन।

रूद्रप्रयाग। जखोली के अंतर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरोडा में विधायक भरत सिंह चौधरी ने विधायक निधि पांच लाख की लागत से निर्मित भवनों पर मरम्मतीकरण कार्यो व टाइल्स निर्माण कार्यों का लोकापर्ण किया। साथ ही नवरात्रि के अवसर पर विधायक भरत चौधरी ने विद्यालय में बालिकाओं का कन्या पूजन किया।

इस अवसर विधायक भरत सिंह चौधरी ने सभी को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालयों बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। बच्चों को अच्छी गुणवत्ता के साथ शिक्षा प्रदान हो इसके लिए इसके लिए हमारी सरकार निरन्तर कार्य रही है। उन्होंने का की सरकार क्लस्टर विद्यालयों का निर्माण कर रही है। जिससे बच्चों अच्छे शिक्षा प्रदान हो सके। उन्होंने कहा उनकी शीर्ष प्राथमिकता में क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था है। वही उन्होंने विद्यालय के मेधावी बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया।साथ ही विद्यालय में गुणवत्ता के साथ बेहतर कार्य करवाने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश भट्ट एवं प्रबंधन समिति को बधाई दी।


वही विद्यालय में मरम्मतीकरण कार्यों एवं टाइल्स के लिए धनराशि उपलब्ध कराने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश भट्ट व प्रबंधन समिति एवं अभिभावकों ने धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही आगे भी विद्यालय को सहयोग देने का अनुरोध किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष आरती देवी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा श्री भूपेंद्र भण्डरी ,मंडल महामंत्री श्री दीपक रावत, विनोद कण्डारी, प्रधान प्रतिनिधि संदीप रावत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page