ऋषिकेश में पत्रकार योगेश डिमरी पर हुए हमले से पिंडर घाटी में पत्रकारों में आक्रोश
नवीन चन्दोला-थराली, चमोली
ऋषिकेश में पत्रकार योगेश डिमरी पर हुए जानलेवा हमले की निंदा करते हुए पिंडर घाटी के पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी थराली अबरार अहमद के माध्यम से मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन प्रेषित किया।
ऋषिकेश में पत्रकार योगेश डिमरी पर हुए जानलेवा हमले से गुस्साए पिंडर घाटी के पत्रकारों ने एकजुट होकर घटना की निंदा करते हुए सीएम धामी को एसडीएम थराली अबरार अहमद के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया घटना पर आक्रोश जताते हुए पत्रकारों ने दोषियों पर जल्द से जल्द कठोर कार्यवाही की मांग की।
तहसील परिसर थराली में पत्रकार मोहन गिरी, गिरीश चन्दोला, रमेश जोशी ने एक घंटे का मौन धारण कर उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया। वही तहसील नारायणबगड़ में प्रेस क्लब थराली के सचिव संजय कंडारी द्वारा तहसीलदार नारायणबगड़ के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया और घटना पर आक्रोश जताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की।
वहीं पर्वतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष पिमोली व प्रेस क्लब थराली के अध्यक्ष राकेश सती, पर्वतीय पत्रकार संघ थराली तहसील इकाई के अध्यक्ष केशर सिंह नेगी ने घटना की निंदा करते हुए आक्रोश व्यक्त किया और कहा कल 3 सितंबर को नारायणबगड़ तहसील दिवस में जिलाधिकारी चमोली के समक्ष घटनाक्रम को रखकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करेगें।