बालिका इंटर कॉलेज थराली में 7 दिवसीय NSS शिविर का शुभारंभ
बालिका इंटर कॉलेज थराली में 7 दिवसीय NSS शिविर का शुभारंभ
नवीन चंदोला/केदारखण्ड एक्सप्रेस
थराली। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज थराली में 7 दिवसीय NSS शिविर का शुभारंभ हो गया है। जिसमें प्रधानाचार्य रेखा बडवाल ने शिविर का उद्घाटन किया, इस शिविर में दीपा परिहार के नेतृत्व में 25 स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया, प्रधानाचार्य रेखा बडवाल ने कहा यह शिविर 27 फरवरी 2022 से 5 मार्च 2022 तक चलेगा,
NSS का आदर्श वाक्य “Not Me But You” हैं जो वाक्य हमेशा हमें समाज सेवा करने के लिए प्रेरित करता हैं और समाज में हर किसी व्यक्ति की मदद करना हमारा कर्तव्य हैं। ऐसी भावना अगर हर छात्रा रखने लगे तो हमारी छात्राओं को एक दिन जरूर कामयाबी मिलेगी और देश के सर्वोच्च पदों पर हमारी छात्राएं होगी।