पर्यावरण स्वीकृति के बिना ही आरजीबी कम्पनी द्वारा लगाया गया हाट मिक्सिंग प्लांट, उपजिलाधिकारी के आदेशों पर हुआ सीज
राजेश्वरी राणा/केदारखण्ड एक्सप्रेस
पोखरी। विकासखण्ड के तहत लोक निर्माण विभाग के अधीन 27 कि मी पोखरी कर्णप्रयाग मोटर पर 17 करोड़ रुपये की लागत से अंध मोड़ों का कटान , चौड़ीकरण, सुधारीकरण और डामरीकरण का कार्य आरजीबी कम्पनी के द्वारा विगत दो वर्षो से किया जा रहा है, लेकिन कम्पनी की लापरवाही और धीमी कार्य प्रणाली के कारण 4 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि खर्च होने के बाद भी एक तिहाई कार्य अभी तक धरातल पर नहीं हो पाया है। जिससे क्षेत्रीय लोगों में जहाँ भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही रोष भी व्याप्त है।
कार्य को शीघ्र पूरा करने ,कार्य की निम्न गुणवत्ता कार्य में लापरवाही , धीमी कार्य प्रणाली, कार्य को शीघ्र पूरा करने सहित तमाम मुद्दों को लेकर प्रमुख प्रीती भण्डारी ,ब्यापार मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा,बगथल के प्रधान ललित मिश्रा , बीर सिंह कण्डारी ,डॉ मातवर सिंह रावत ,पूर्व पार्षद बिष्णु प्रसाद चमोला , संतोष चौधरी, महिधर पंत प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा जा चुका है । लेकिन कम्पनी के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है । हद तब हो गयी जब इस सड़क मार्ग पर डामरीकरण का कार्य करने के लिए कार्यदायी संस्था आरजेबी कम्पनी द्वारा बिना पर्यावरण क्लीयरेंस के ही हाट मिक्सिंग प्लांट लगाया गया।
उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता के आदेश पर खनन अधिकारी चमोली नाजिया और नायब तहसीलदार विजयपाल सिंह गुसाईं ने जांच कर हाट मिक्सिंग प्लांट को सीज कर दिया है, जिससे इस सड़क मार्ग पर डामरीकरण का कार्य रुक गया है ।लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय प्रसाद सिन्हा का कहना है कि इस मामले में विभाग द्वारा कार्यदायी संस्था आरजीबी कम्पनी को पत्र लिखा जा रहा है कि यह बड़े खेद का विषय है कि आज तक आपके द्वारा हाट मिक्सिंग प्लांट के लिए पर्यावरण क्लीयरेंस नहीं लिया गया जिससे कार्य बाधित हो रहा है ।आप तुरंत हाट मिक्सिंग प्लांट के लिए पर्यावरण क्लीयरेंस लेकर डामरीकरण का कार्य शुरू करें इस मामले में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी, वरना कम्पनी के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।