7544 मतों से शैला रानी रावत हुई केदारनाथ विधानसभा से विजय

0

 7544 मतों से शैला रानी रावत हुई केदारनाथ विधानसभा से विजय


केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़/ मंजू चौधरी

केदारनाथ विधानसभा में इस बार फिर से भाजपा का कमल खिला है यहां भाजपा प्रत्याशी शैला रानी रावत 20678 मतों से विजय हुई जबकि निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप रावत 13134 मतों से दूसरे स्थान पर रहे जबकि केदारनाथ विधानसभा के विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को शर्मसार हार का सामना करना पड़ा 12005 मत मिले और तीसरे स्थान पर रहे भाजपा प्रत्याशी शैला रानी रावत ने 7544 मतों से विजय हासिल की 

शैला रानी रावत पहले राउंड से ही बढ़त बना रही थी जैसे-जैसे मतगणना की राउंड की संख्या बढ़ रही थी वैसे वैसे शैला रानी का जीत का फैसला बढ़ता जा रहा था और करीब नो वे राउंड में ही शैला रानी रावत के समर्थकों ने जीत सुनिश्चित कर ली थी शैला रानी रावत के घर से अगस्त्यमुनि बाजार के मतगणना केंद्र तक जुलूस निकालकर जीत की खुशी मनाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page