राजेन्द्र भंडारी पहुंचे पोखरी,कार्यकर्ता व समर्थको ने किया जोरदार स्वागत।
राजेन्द्र भंडारी पहुंचे पोखरी,कार्यकर्ता व समर्थको ने किया जोरदार स्वागत।
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़ / राजेन्द्र असवाल
बद्रीनाथ से कांग्रेस प्रत्यासी राजेन्द्र भंडारी जीतने के बाद जनता का आभार व्यक्त करने के लिए शुक्रवार को दिन मे पोखरी पहुचे और समर्थको ने रंग-गुलाल व जोरदार आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया। समर्थक सुबह से राजेन्द्र भंडारी की आने की खुशी मे जश्न के माहौल मे सराबोर रहे। राजेन्द्र भंडारी ने पहले विनायकधार तिराहे पर उमड़े समर्थको का आभार व्यक्त किया, उसके बाद जुलूस-प्रदर्शन के साथ गोल मार्केट पोखरी मे पहुंचे जहां जुलूस-प्रदर्शन एक सभा मे तब्दील हो गया।
राजेन्द्र भंडारी ने अपने संबोधन मे कहा कि जनता के सहयोग से उन्होने बद्रीनाथ से भाजपा किला ध्वस्त कर दिया है।उन्होने कहा कि उनके जीतने पर भाजपा मे जबरदस्त बौखलाहट पैदा हो गयी है। कहा कि इसबार प्रदेश मे भाजपा की सरकार बनेगी, भंडारी ने कहा कि वे चैन से तब बैठेंगे जब पूरे प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार लाएगे। उन्होने कहा भाजपा के जो भी लोग जीते है, वह प्रधान मंत्री मोदी के नाम से जीते है, कहा कि उनमे कहां दम था। भंडारी ने जीतने के बाद भी पिछले विधायक पर भारी अनियमितताओ का आरोप भी लगाया कहा उन्होने अपने चहेते व उसकी पत्नी को मुख्य मंत्री राहत कोष से एक-एक लाख रुपए की सहायता दिलायी। इसी प्रकार विधायक निधि मे भी भारी गडबडी गडबडी का आरोप लगाया है।
उन्होने कहा कि लंका का खाक नही होता यदि विभीषण नही होता, कहा पोखरी मे कई विभीषण बन गये है। भाजपा पर धनबल व शराब के चलते सत्ता मे आये है। राजू भंडारी ने कहा कि वे मां बहिनो,उपनल कर्मियो, टैक्सी यूनियन व व्यापार संगठन की मदद के लिए आगे रहेगे।इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष कुंवर सिंह चौधरी,संतोष चौधरी,सत्येन्द्र नेगी, बीरेंद्र भण्डारी, बलराम सिंह, लक्ष्मण सिंह, गिरीश किमोठी,संजय असवाल, जगदीश भट्ट, देवेन्द्र बर्त्वाल सहित तमाम महिला व पुरुष कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे।