नौली धोतीधार मोटर मार्ग के निर्माण के लेकर आन्दोलन जारी

राजेश्वरी राणा/केदारखण्ड एक्सप्रेस

पोखरी। नौली धोतीधार मोटर मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर चन्द्रशिला पट्टी के ग्रामीणों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस परिसर में क्रमिक अनशन आज पांचवें दिन भी जारी रहा ।

लम्बे समय से नौली धोती धार मोटर मार्ग निर्माण के लिए संघर्षरत चन्द्रशिला पट्टी के ग्रामीणों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस परिसर में विगत 10 फरवरी से चल रहा क्रमिक धरना आज पांचवें दिन भी जारी रहा । विदित है कि चन्द्रशिला पट्टी के ग्रामीण और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि नौली धोती धार सड़क मार्ग की मांग को लेकर विगत 10 फरवरी से क्रमिक धरने पर बेठे हुए हैं धरने पर बैठे हुए ग्रामीणों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक उनका क्रमिक धरना जारी रहेगा । ‌।आज पांचवें दिन क्रमिक धरने पर बैठने वालों में प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेंद्र राणा, बिक्रम नेगी, दिनेश रडवाल,विजय सिंह राणा ,तरुण विष्ट , देवेन्द्र सिंह नेगी,अबल सिंह बासकडी ,केशर सिंह नेगी, महेन्द्र सिंह, चन्द्रशिला काण्ड ई के प्रधान नवीन राणा,पार्टी जखमाला के प्रधान प्रेम सिंह नेगी, अंकित चौधरी,आकाश चमोला ,सचिन नेगी, सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे।।

Share

You cannot copy content of this page