सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर पुलिस ने किया इंटर कॉलेज त्रियुगीनारायण के छात्र-छात्राओं को जागरुक
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज रुद्रप्रयाग।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में व पुलिस उपाधीक्षक यातायात के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग देवेन्द्र सिंह असवाल एवं एसएसआई सोनप्रयाग ललित मोहन भट्ट द्वारा जनपद के दूरस्थ राजकीय इंटर कॉलेज त्रियुगीनारायण में जाकर जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया।
1- उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया कि वर्तमान समय में 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि यातायात व सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन अवश्य करें।
2- शिक्षा समाज का दर्पण होती है, व किसी भी प्रकार की जन जागरूकता फैलाने का सशक्त माध्यम छात्र-छात्रायें होते हैं। सभी छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया कि वे स्वयं भी जागरुक होकर यहां पर बतायी गयी जानकारी को अपने घर व समाज में अवश्य बतायें।
3- इस दौरान दुपहिया वाहनों में तीन सवारी न बैठाने, सवारी वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने, वाहनों को पार्किग स्थलों पर ही पार्क करने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने, शराब पीकर वाहन न चलाने के बारे में जानकारी दी गयी व इन जानकारी को अपने समाज में फैलाये जाने हेतु बताया गया।
4- सड़क दुर्घटनाएं होने पर तत्काल घायलों की मदद करने हेतु उत्तराखण्ड पुलिस विभाग के स्तर से गुड समेरिटन अर्थात नेक व्यक्ति द्वारा की गयी कार्यवाही पर पुलिस के द्वारा सम्मानित व पुरस्कृत भी किया जाता है।
5- उत्तराखण्ड पुलिस के द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस ऐप को प्रचलित किया गया है इसमें बहुत सारे फीचर हैं, इसी के अन्दर ट्रैफिक आइज द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों की आप लोग भी शिकायत कर सकते हैं, शिकायतकर्ता का नाम पता गोपनीय रखा जाता है।
6- बताया गया कि नाबालिग बच्चों के द्वारा वाहन चलाने पर वाहन सीज किया जाता है व अभिभावकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही भी की जा सकती है।
7- साइबर अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए बतया गया कि इससे बचाव का उपाय आपकी सतर्कता व सावधानी है। विभिन्न प्रकार के अन्जान लिंक जानकारी दी गयी कि किसी भी अन्जान व्यक्ति के कॉल्स को रिसीव नहीं करना है।
8- सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग सावधानी के साथ करना है।
9- अपनी निजी जानकारी, बैंक खातों की डिटेल्स या अन्य विवरण से किसी से साझा नहीं करना है।
10- किसी भी आपातकाल में डायल 112 पर कॉल करने व साइबर अपराध होने पर 1930 पर कॉल करने के बारे में बताया गया।इस दौरान छात्र-छात्राओं को जागरुक पम्पलेट्स भी वितरित किये गये। जनपद पुलिस का जागरुकता अभियान निरन्तर जारी है।