गोपेश्वर महाविद्यालय के छात्रों ने लहराया नेट परीक्षा में परचम

लोकेन्द्र रावत/ केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज गोपेश्वर।विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित अखिल भारत स्तरीय नेट परीक्षा 2023 में गोपेश्वर महाविद्यालय के छात्रों ने इस बार परचम लहराया है। महाविद्यालय के मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ डीएस नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजनीति विज्ञान विषय में पूजा मिश्रा, सुमन एवं पूजा ने नेट परीक्षा उत्तीर्ण की।

जबकि समाजशास्त्र विषय में अंजली एवं अंग्रेजी विषय में सौरभ सिंह ने नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर महाविद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन किया है।छात्रों के चयन पर खुशी जताते हुए प्राचार्य प्रो. कुलदीप नेगी ने कहा कि इस परीक्षा में ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्रों का चयन अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का काम करेगा।

इस अवसर पर डॉ प्रियंका उनियाल, डॉ जेएस नेगी, डॉ मनीष मिश्रा, डॉ राजविलोचन नैथानी, डॉ ऋतु चौधरी, डॉ रचना टम्टा, डॉ चेतना, डॉ दिनेश पंवार आदि ने चयनित छात्र छात्राओं को बधाई दी।

Share

You cannot copy content of this page