विधानसभा चौबट्टाखाल की जनता है पानी के लिए हैं परेशान, लेकिन सुध लेने वाले कोई नहीं
विधानसभा चौबट्टाखाल की जनता है पानी के लिए हैं परेशान, लेकिन सुध लेने वाले कोई नहीं
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
भगवान सिंह
रिपोर्ट भगवान सिंह चौबट्टाखाल विधानसभा एंकर जनपद पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र की ग्राम सभा अमोठा और केशरपुरा के 70 से 80 परिवार पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं. मजबूरन ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है. मामले में ग्रामीण कई बार जल संस्थान से लेकर प्रशासन तक गुहार लगा चुके हैं. मगर अब तक मामला सिफर ही निकला.ग्राम सभा अमोठा ओर केशरपुरा में हर घर नल, हर घर जल योजना के तहत पेयजल लाइन खींची गयी थी. जिसमे टैंक के जरिये पानी एकत्र कर लोगों के घरों में पानी भेजा जाना था. मगर बरसात के कारण पानी का टैंक फूट गया. जिससे गांव में पानी की सप्लाई बाधित हो गई है. ग्रामीण ठेकेदार पर घटिया निर्माण कार्य का आरोप लगा रहे हैं.ग्रामीणों का कहना है जब भी ठेकदार से टैंक ठीक करने की बात की जाती है तो वो इस बात को टाल देता है. जिसके कारण गांव वाले पिछले 6 महीने से पानी के लिए तरस रहे हैं. इस मामले की शिकायत विधायक और कैबीनेट मंत्री सतपाल महाराज से भी गई, लेकिन अभी तक समस्या का कोई हल नहीं निकल पाया है. अब ग्रामीणों ने प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दी है.मामले में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता ईपीसी गौतम का कहना है कि ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए जल्द नए टैंक की व्यवस्था की जाएगी. ठेकदार फिर से उक्त काम को करेगा. जिसकी मॉनिटरिंग वो खुद करेंगे. उन्होंने कहा जल्द से जल्द ग्रामीणों की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
बाइट1 ग्रामीण
बाइट 3ईपीसी गौतम अधिशासी अभियंता जलसंस्थान