गुप्तकाशी के तुलगा के तालतोली में हुआ दो दिवसीय माँ राजराजेश्वरी का मेला, मेले में भक्तों की उमड़ी भीड़
गुप्तकाशी के तुलगा के तालतोली में हुआ दो दिवसीय माँ राजराजेश्वरी का मेला, मेले में भक्तों की उमड़ी भीड़
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
भानु भट्ट/ बसुकेदार
भक्तों की आराध्य देवी मां राजराजेश्वरी मेले को हर वर्ष चेत्र मास की नवमी व दसमी के पर्व पर आयोजित किया जाता है जो क्षेत्र की लगभग 7 ग्राम सभाओं के सहयोग से किया जाता है ग्रामीणों का कहना है कि हमारे पूर्वजो का मानना है कि जब टिहरी राजा का जब पूरे क्षेत्र पर अधिकार था तो तब उनकी कुल देवी के रूप में यहाँ मां राजराजेश्वरी को स्थापित किया गया था , और तब से आज तक इस पावन पर्व पर इसका आयोजन किया जाता रहा है,
वही ग्रामीणों का कहना है कि हमारी इन पौराणिक धरोहर को बचाने के लिए हमें सरकार से सहयोग मिलना चाहिए जिससे हम अपनी संस्कृति को बचा सके वही पौराणिक वाद्य यंत्रो की थाप पर माँ भगवती की पूजा अर्चना के बाद चल विग्रह डोली को भक्तों को दर्शनार्थ के लिए मन्दिर परिसर के चारो ओर घुमाया गया , मुख्य अतिथि के बतौर केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत विशिष्ट अतिथि जिलापंचायत सदस्य गणेश तिवारी,व लोग रहे उपस्थित रहें वही क्षेत्रवासियों ने मंदिर के सौंदर्यकरण के लिए विधायक केदारनाथ विधानसभा को पत्र सौपा।