गोपीनाथ संगीत शाला द्वारा गोपेश्वर में संगीत कार्यक्रम हुवा आयोजित

लोकेन्द्र रावत/ केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज गोपेश्वर।

गोपीनाथ संगीत शाला द्वारा कल गोपेश्वर में संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य ,भजन, गढ़वाली लोकगीत, जागर,गजल आदि की प्रस्तुतियां दी गई । इसमे शशि, ममता व साथियों द्वारा मांगल गीत, अमित ,संध्या गैरोला, बबीता, करीना, पुरुषार्थ, रॉबिन,पवन के द्वारा एकल गायन में प्रस्तुतियां दी गई ,

जिसमें श्रोताओं द्वारा प्रोग्राम को खूब सराहा गया और संगीत का आनंद लिया जिसमें हारमोनियम पर प्रबंधक डॉ. राजदीप लखेडा, तबले पर भाई देवेश ने संगत दी और गिटार पर रोबिन ने सुर ओकेरे ,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे मनोज कोठियाल और एडवोकेट भूपेन्द्र गैरोला, मनोज बिष्ट, गणेश मैैठाणी के साथ-साथ अम्बेडकर समिति के सदस्य शामिल रहे ।

गोपीनाथ संगीत शाला की संचालिका शिवांगी लखेडा ने कहा की कार्यक्रम के लिए कलाकारों को तैयारी कराई गई और प्रस्तुति दी गई गौरतलब है कि शिवांगी लखेडा गोपीनाथ संगीत शाला की संचालिका हैं और गोपेश्वर में लोगों को गायन, वादन और शास्त्रीय नृत्य का प्रशिक्षण देती हैं डॉ. राजदीप लखेड़ा ने बताया कि गोपेश्वर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस जरूरत है तो अच्छे प्रशिक्षण की और अच्छे मार्गदर्शन की।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page