इंटर कालेज नागनाथ के छात्र छात्राओं द्बारा आपदा प्रबंधन पर प्री इवेन्ट कार्यशाला का आयोजन
राजेश्वरी राणा
पोखरी । अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी के छात्र छात्राओं और अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ के छात्र छात्राओं द्बारा आपदा प्रबंधन पर प्री इवेन्ट कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यशाला के नोडल अधिकारी डा राजेश भट्ट ने बताया कि इस कार्यशाला में ग्रामीण क्षेत्र में वनागनि का प्रभाव एवं वचाव तथा ग्रामीण क्षेत्रो में भूकंप तत्परता जलवायु परिवर्तन विषय पर निबंध प्रतियोगिता तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । मुख्य वक्ता डा राजेश भट्ट ने कार्यशाला में हिमालयी क्षेत्र में होने वाली आपदाओं के प्रभाव पर अपना व्याख्यान दिया गया जिसमें उन्होंने कहा कि भू आकृतिक स्वरुप के अनुसार आपदाओं का स्वरुप बदल जाता है ।
इसलिए हमें पार्टनरशिप पहलों पर ध्यान देना होगा जिससे कि एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र पर आपदाओं के असर को रोका जा सकता है ।वहीं डा जगजीत सिंह ने आपदा आने के दौरान चोटिल व्यक्तयो की सुरक्षा एवं सी पी आर के बारे में जानकारी प्रदान की ।डा रेनू सनवाल द्बारा प्राथमिक उपचार में मानवीय शरीर पर चोटिल स्थानो पर त्रिकोणीय पट्टी डाक्टर गांठ के बारे में जानकारी दी ।डा अशू सिंह द्बारा छात्रों एवं शिक्षकों से प्रश्नावली ,भरवायी,गयी। निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता में कु रवीना और कु काजल ने प्रथम ,कु विभूति और कु दीपा ने द्बितीय स्थान प्राप्त किया । कार्यशाला की अध्यक्षता अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ के प्रधानाचार्य जी एल सैलानी ने की । ।इस अवसर पर