21 अप्रैल को रामलीला मैदान थराली में किया जाएगा स्वास्थ्य मेले का आयोजन,
21 अप्रैल को रामलीला मैदान थराली में किया जाएगा स्वास्थ्य मेले का आयोजन,
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
नवीन चन्दोला/थराली
21 अप्रैल को रामलीला मैदान थराली में किया जाएगा स्वास्थ्य मेले का आयोजन, अनेक प्रकार के रोगों की होगी जांच तथा उपचार और बनाए जाऐंगे स्वास्थ्य कार्ड।
पौड़ी गढवाल लोकसभा सांसद के मार्गदर्शन पर तथा जिलाधिकारी चमोली के आदेश पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाकर वृहद स्तर पर जन सेवा के रुप में मेले का आयोजन 18 से 22 अप्रैल तक किया जाएगा।
21 अप्रैल 2022 रामलीला मैदान थराली में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्वास्थ्य की जांच, आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे,
मेले के दौरान ब्लॉक स्तर पर निम्न मुख्य सेवाएं जन – जन को दी जाएगी
1 मातृ एंव शिशु स्वास्थ्य
2 परिवार नियोजन
3 परिवार कल्याण जनजागरूकता
4 यौन एंव संक्रमित रोगों की जानकारी
5 प्रसव एंव टीकाकरण सम्बधित जानकारी
गैर संचारी रोग, योग ध्यान, तंबाकू नियंत्रण,कैंसर, मधुमेह,हृदय रोग, कुष्ठ रोग,मलेरिया आदि रोगों से बचाव हेतु परामर्श भी दिया जाएगा।