बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पहुँचे केदारनाथ
रुद्रप्रयाग। रविवार को केदारनाथ यात्रा में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री सहित कई संत केदारनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बाबा केदार के दर्शन कर देश की सुख शांति की प्रार्थना की।
रविवार को केदारनाथ में संत महात्माओं, मंत्री सांसद सहित विशिष्ट व्यक्तियों की मौजूदगी रही। सुबह बागेश्वर धाम ख्याति प्राप्त पंडित धीरेन्द्र शास्त्री केदारनाथ धाम पहुंचे। मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
उनके साथ आचार्य महामंडलेश्वर निरंजनी अखाड़ा कैलाशानंद गिरी जी महाराज, परमार्थ आश्रम ऋषिकेश के परमाध्यक्ष चिदानंद मुनि, संत राधे बाबा, पूर्व विधायक संगीत सोम भी केदारनाथ पहुंचे। बागेश्वर धाम बाबा धीरेन्द्र शास्त्री अपराह्न 1 बजे बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए। उन्होंने व्यवस्थाओं की प्रशंसा की तथा विजिटर बुक अपना मंतब्य लिखा। वहीं पूर्वाह्न 9 बजे केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देव सिंह चौहान सपरिवार केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। 11.30 केंद्रीय संचार राज्यमंत्री बदरीनाथ धाम के दर्शन को पहुंचे। केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट संयुक्त सचिव/ बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने केदारनाथ सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत कर प्रसाद भेंट किया। इस मौके पर कार्याधिकारी आरसी तिवारी, केदारनाथ धाम के पुजारी शिवलिंग, आचार्य ओंकार शुक्ला, प्रदीप सेमवाल कुलदीप धर्म्वाण आदि मौजूद थे।