मतदाता सूचियों की तैयारियों को लेकर बी एल ओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

पोखरी । आज मंगलवार को ब्लॉक सभागार में नयी मतदाता सूचियों की तैयारियों को लेकर उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे की अध्यक्षता मे बीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।

प्रशिक्षण शिविर में उप जिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे ने विकास खण्ड के सभी बी एल ओ को मतदाता सूची में नये मतदाओ को जोड़ने तथा सूची से मतदाओ को हटाने की तथा इससे। सम्बंधित प्रपत्रों को भरने से सम्बंधित जानकारी देते हुए कहा कि वे चुनाव से सम्बंधित इन कार्यो को निष्ठा और ईमानदारी से तभी एक स्वब्थ लोकतंत्र में आम नागरिक के अधिकार सुरक्षित रह सकते हैं ।साथ ही
मतदाताओं का सत्यापन भी करें । क्योंकि ।मतदाता ही लोकतंत्र का मुख्य आधार ,कड़ी है । मतदाताओं के सत्यापन कार्य में लापरवाही न करें। इस दौरान विपिन विष्ट के द्वारा मतदाता सूची में मतदाता जोड़ने और हटाने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।।

अवसर पर नायब तहसीलदार हरिश चन्द्र पांडे, राजस्व निरीक्षक विपिनपाल सिंह गुसाई , राजस्व उप निरीक्षक ,मनोज बर्त्वाल ,विजय कुमार,खण्ड विकास अधिकारी पन्ना लाल आर्य , बीएलओ समन्वय राजेंद्र सेलवान सहित तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी और बीएल ओ मौजूद थे । फोटो सलंग्न मौजूद थे

Share

You cannot copy content of this page