रा० क० उ० मा०वि० नैग्वाड़ में प्रवेशोत्सव का किया गया आयोजन

0

 रा० क० उ० मा०वि० नैग्वाड़ में प्रवेशोत्सव का किया गया आयोजन

गोपेश्वर 

लोकेश रावत/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़

रा० क० उ० मा०वि० नैग्वाड़ में प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी दशोली जिसमें आर० सी० थपलियाल एवं जनप्रतिनिधि प्रमुख दशोली विनीता रावत, भूतपूर्व जिला पंचायत सदस्य ऊषा रावत कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय की 41 नवप्रवेशी छात्राओं का सम्मान किया गया कक्षा-6 से 8 तक की समस्त नवप्रवेशी छात्राओं को विद्यालय की अध्यापिकाओं के सहयोग से कॉपियाँ, बैग एव ड्रेस का वितरण किया गया, इस की धनराशि का व्यय अध्यापिकाओं द्वारा स्वयं किया गया।

समस्त छात्राओं एक से 10 तक हेतु अध्यापिकाओं के सहयोग से विशिष्ट भोज का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को छोला, चावल, सलाद व मिष्ठान परोसा गया विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए जनप्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख द्वारा संयुक्त निर्देशन से विद्यालय के उच्चीकरण की अपील की गई उन्होंने कहा कि विद्यालय की बढ़ती हुई छात्रसंख्या व विद्यालय नगर के मध्य में स्थिति के दृष्टिगत विद्यालय का उच्चीकरण छात्राओं के हित में है इसलिए विद्यालय का इंटरमीडिएट स्तर पर उच्चीकृत किया जाना आवश्यक है,

विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा संयुक्त निदेशक को बताया गया कि विद्यालय की वर्तमान छात्रसंख्या – 112 छात्राओं के अनुपात में विद्यालय में फर्नीचर का अभाव है। संयुक्त निदेशक द्वारा छात्राओं को सम्बोधित किया गया तथा शिक्षिकाओं द्वारा किए गये प्रयासों की सराहना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page