राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ने आयोजित किया अभिविन्यास कार्यक्रम

(लोकेन्द्र रावत) गोपेश्वर।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में वृहस्पतिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा नए स्वयं सेवियों हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य प्रो. कुलदीप सिंह नेगी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवी अपने सामाजिक कार्यों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि एनएसएस युवाओं को व्यक्तिव निर्माण का वैश्विक मंच प्रदान करता है।वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना लोहनी ने एनएसएस की स्थापना के उद्देश्यों के बारे में स्वयंसेवियों को अवगत कराया।कार्यक्रम अधिकारी डॉ दर्शन सिंह नेगी ने एनएसएस की रूपरेखा, सिद्धांत, उद्देश्यों एवं वर्षभर चलने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना टम्टा ने स्वयं सेवियों को बताया कि अनुशासन, सेवा एवं समर्पण की एनएसएस की आत्मा है।इस अवसर पर वरिष्ठ स्वयंसेवी पवन कुमार, उमेश सिंह, स्नेहा आर्य, पूनम कुंवर, पूनम फर्स्वाण, दीप्ति रावत, प्रशांत, सोनी, रिया आदि उपस्थित रहे।

Share

You cannot copy content of this page