राजराजेश्वरी इंद्रामती की विग्रह डोली पहुंची बद्रीनाथ धाम

(लोकेन्द्र रावत) गोपेश्वर। नागपुर पट्टी के पोखरी विकास खण्ड के कुमेड़ा गांव की आराध्य देवी मां राजराजेश्वरी इंद्रामती की विग्रह डोली अपनी बद्रीनाथ यात्रा के सातवें पड़ाव पर आज पैदल चलकर भगवान बद्रीनारायण से मिलने बद्रीनाथ धाम पहुंच चुकी है।यात्रा मार्ग में आज मां भगवती की विग्रह डोली पांडुकेश्वर, लामबगड़, हनुमानचट्टी होते हुए बद्रीनाथ पहुंची।

कल माता भगवान बद्रीनाथ के दर्शन करेगी।इस अवसर पर मन्दिर समिति के अध्यक्ष गुलाब सिंह कण्डारी, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत, प्रधान चंद्रमोहन सिंह नेगी, मुख्य पुजारी शिवप्रसाद खाली, भगवती प्रसाद खाली, भगवती रावत, चंद्रमोहन रावत, प्रियांशु रावत, सज्जन बर्तवाल, सुदर्शन सिंह नेगी, जगदीश नेगी, विजय सिंह नेगी, विक्रम नेगी, भूपेंद्र नेगी, साहिल नेगी, सुनील नेगी, तान सिंह नेगी, अनिल नेगी मुकेश नेगी, दलबीर नेगी, पंकज नेगी, रवि रावत, प्रमोद रावत, ईश्वर रावत, ढोलववादक संतोष कुमार, प्रेम लाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Share

You cannot copy content of this page