दूरस्थ क्षेत्र पूर्वी बांगर का राजकीय इंटर कॉलेज घँघासू बांगर जुड़ेगा सड़क मार्ग से, विधायक भरत सिंह चौधरी ने किया भूमि पूजन

रूद्रप्रयाग। विकासखंड जखोली के अंतर्गत पूर्वी बांगर क्षेत्र में ग्राम पंचायत मथ्यागाँव में चौंर गधेरे से राजकीय इंटर कॉलेज घंघासू बांगर तक सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजन विधायक भरत सिंह चौधरी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह के द्वारा किया गया। 1किमी सड़क का निर्माण जिला योजना के तहत ₹12 लाख की धनराशि से होगी। लंबे समय से इस सड़क निर्माण की मांग क्षेत्र वासियों के द्वारा की जा रही थी।

इस सड़क निर्माण का माथ्यागाँव की स्थानीय जनता एवं राजकीय इंटर कॉलेज घँघासू को मिलेगा। जहाँ पूर्वी बांगर के खोड़, डांगी, भनालगावँ, उछोला, माथ्यागांव के 400 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। सड़क निर्माण के भूमि पूजन होने पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी व्यक्त करते हुये, विधायक भरत सिंह चौधरी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह का फूल-मालाओं एवं ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। सड़क निर्माण के लिए ग्राम प्रधान सज्जन सिंह नेगी निरन्तर प्रयासरत थे। सड़क की मांग पूरी होने पर उन्होंने सरकार एवं जनप्रतिनिधियों के धन्यवाद। सड़क भूमिपूजन के अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने सड़क निर्माण शुरू होने पर स्थानीय जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पूर्वी बांगर क्षेत्र विधानसभा का सबसे दूरस्थ क्षेत्र है।हमारी सरकार दूरस्थ क्षेत्र के विकास वहाँ बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। विगत छ वर्षो के कार्यकाल में पूर्वी बांगर क्षेत्र में ₹ 12 करोड़ से अधिक की धनराशि सड़क डामरीकरण, एवं सड़क नवनिर्माण, पुल निर्माण, संचार सुविधाओं व विद्यालयों में भवनों के निर्माण सहित ग्राम पंचायतों के अवस्थापना एवं विकास कार्यों पर खर्च किये गए है।पूर्वी बांगर क्षेत्र को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का इन 6 वर्षो के कार्यकाल में निरन्तर कार्य किया गया। और इस क्षेत्र की जो प्रमुख मांग है, पूर्वी एवं पश्चिमी बांगर को आपस सड़क मार्ग से जोड़ने की उसके लिए भी शासन स्तर पर निरन्तर प्रयासरत है।


वही इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह सड़क निर्माण के लिए क्षेत्र वासियों को बधाई देते हुए कहा कि बांगर क्षेत्र का विकास हमारी शीर्ष प्राथमिकता में है। क्योंकि यह जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में से एक है। इस जो भी मूलभूत आवश्यकताओं है, उनको पूरा करने का प्रयास शीर्ष प्रार्थमिकता पर किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री महावीर पंवार , जिला पंचायत सदस्य स्युर श्रीमती रेखा बुटोला , पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री वीरेंद्र बुटोला , प्रधान खोड़ श्री प्रदीप राणा , प्रधान प्रतिनिधि श्री डांगी श्री ओम प्रकाश ध्यानी , प्रधान प्रतिनिधि बक्शीर श्री मंगल सिंह नेगी , प्रधान प्रतिनधि भुनालगांव श्री कैलाश बैरवान , श्री भूपेंद्र भण्डारी , मण्डल महामंत्री श्री धनवीर बैरवान , श्री सज्जन सिंह भण्डारी , श्री ईश्वर सिंह पंवार , आलोक नेगी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, एवं स्थानीय जनता उपस्थित रहे।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page